30.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

देवरिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो लोग गिरफ्तार

Newsदेवरिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो लोग गिरफ्तार

देवरिया (उप्र), एक अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या और चार अन्य के घायल होने की घटना के सिलसिले में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सलेमपुर के क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला के अनुसार, घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरुवाडीह गांव के पास हुई, जहां एक पिकअप ट्रक ने कथित तौर पर हत्या के इरादे से एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चार यात्री घायल हो गए।

शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुशीनगर जिले के खुर्शीद शाह और बिहार के गोपालगंज जिले के मुनाब अली के रूप में हुई है।

घटना के बाद बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने ले गयी, जहां भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस बृहस्पतिवार देर रात अपराध में शामिल वाहन की तलाशी लेने के लिए घटनास्थल पहुंची और इस दौरान आरोपियों ने ट्रक में छिपे देसी तमंचे निकालकर पुलिस टीम पर कथित तौर पर गोलियां चलाकर भागने का प्रयास किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों संदिग्धों के पैरों में गोली लग गई।

उन्हें तुरंत इलाज के लिए देवरिया के जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

भाषा सं जफर गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles