31.8 C
Jaipur
Sunday, August 3, 2025

डेंगू टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों का नामांकन पूरा: केंद्र

Newsडेंगू टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों का नामांकन पूरा: केंद्र

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि स्वदेशी एक-शॉट वाला डेंगू टीका ‘डेंगीऑल’ के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों का नामांकन पूरा हो चुका है।

जाधव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एकल-खुराक डेंगू टेट्रावैलेंट टीके ‘डेंगीऑल’ के प्रभाव, प्रतिरोक्षक क्षमता और सुरक्षा का मूल्यांकन करने के लिए चरण तील में बहुकेंद्रीय, प्लेसिबो नियंत्रित अध्ययन शुरू किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस परीक्षण में 10,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत से अधिक नामांकन पूरा हो चुका है। यह परीक्षण पूरे भारत में 20 केंद्रों पर लागू किया गया है।’’

आईसीएमआर के अनुसार, डेंगू के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार या लाइसेंस प्राप्त टीका नहीं है और यह उपचार सहायक प्रकृति का है।

भाषा वैभव माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles