गुवाहाटी, एक अगस्त (भाषा) असम में नवनिर्मित राजभवन का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 अगस्त को राज्य के दौरे पर आयेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शर्मा ने कहा कि नये राजभवन का उद्घाटन करने के बाद शाह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों के एक सम्मेलन में शामिल होंगे।
शाह शाम को नयी दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोर्बोरा के जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे।
बोर्बोरा को 1975 में आपातकाल के दौरान तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार का विरोध करने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्होंने 18 महीने तिहाड़ जेल में बिताये थे।
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद 1977 में वे जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बने थे और पार्टी को 53 सीट के साथ जीत दिलायी तथा 1978 में सर्वसम्मति से असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री चुने गए थे। हालांकि उनकी सरकार केवल 18 महीने तक चली।
वह 1968 से 1974 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे। शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री शाह पंचायत सम्मेलन में प्रत्येक पंचायत में एक सहकारी समिति स्थापित करने की योजना की भी शुरूआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि शाह युवाओं को सहकारी समितियां स्थापित करने और खाली जमीन पर डेयरी और कृषि गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रेरित करेंगे।
शर्मा ने कहा कि समितियां सरकार से एक निश्चित राशि पर खाली जमीन किराये पर ले सकती हैं और ये गतिविधियां शुरू कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, ‘‘अतिक्रमणकारी आमतौर पर खाली जमीन पर बस जाते हैं, इसलिए हम उपयोगी गतिविधियों के लिए सहकारी समितियों की स्थापना को प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’
भाषा अमित रंजन
रंजन