26.6 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की

Newsयूरोपीय सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की

फ्रैंकफर्ट, पांच जून (एपी) यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने कारोबारों एवं उपभोक्ताओं को समर्थन देने के लिए बृहस्पतिवार को आठवीं बार अपनी नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की।

केंद्रीय बैंक की दर-निर्धारण परिषद ने रेपो दर में एक चौथाई अंक की कटौती करने का फैसला किया। इसके साथ ही मानक ब्याज दर घटकर दो प्रतिशत रह गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से नए शुल्क लगाने की घोषणा और उसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की चेतावनी को देखते हुए विशेषज्ञ पहले ही दर में कटौती की उम्मीद जता रहे थे।

ईसीबी की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड की संवाददाता सम्मेलन में की गई टिप्पणियों से आगे के लिए संकेतों को परखा जाएगा।

वर्ष 2023-24 के दौरान यूरोपीय देशों के इस समूह में ब्याज दर चार प्रतिशत पर थी। दरअसल 2021-23 के दौरान बढ़ी हुई मुद्रास्फीति पर काबू पाने की मंशा से ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई थी।

हालांकि मुद्रास्फीति में गिरावट का सिलसिला शुरू होते ही यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर में कटौती करनी शुरू कर दी थी। खुदरा मुद्रास्फीति अब 1.9 प्रतिशत पर आ चुकी है, जो दो प्रतिशत के लक्ष्य से कम है।

एपी प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles