30.7 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

तारागढ़ पहाड़ियों में चला बुलडोज़र: ख्वाजा दरगाह के पास 268 अवैध निर्माण हटाने की बड़ी कार्रवाई

Newsतारागढ़ पहाड़ियों में चला बुलडोज़र: ख्वाजा दरगाह के पास 268 अवैध निर्माण हटाने की बड़ी कार्रवाई

अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास वन भूमि पर अवैध कब्जों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के निकट तारागढ़ पहाड़ियों में वन विभाग की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए शनिवार सुबह जिला प्रशासन, वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट किया था कि इन निर्माणों को पूर्व में नोटिस देकर स्वयं हटाने की अपील की गई थी।

268 से अधिक निर्माण चिन्हित, कार्रवाई शुरू

प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए कुल 268 से अधिक अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है। यह कार्रवाई सुबह से ही शुरू कर दी गई थी और विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम पूरे क्षेत्र में सक्रिय रही।

इलाका बना छावनी, मीडियाकर्मियों की एंट्री पर रोक

इलाके को सुरक्षा कारणों से छावनी में तब्दील कर दिया गया, और पूरे क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। आम नागरिकों और मीडियाकर्मियों की एंट्री को सीमित कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।

सूत्रों के अनुसार, कुछ अतिक्रमणकारियों ने कोर्ट से स्थगन आदेश (स्टे) प्राप्त किया है, जिन पर अभी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शेष अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई में करीब 500 पुलिसकर्मी, वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, होमगार्ड और सिविल डिफेंस की टीम तैनात की गई है।

प्रशासन ने साफ किया है कि यह कार्रवाई वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की एक सतत मुहिम का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। मौके पर माहौल तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें:- बीजेपी की कार्यकारिणी लिस्ट वायरल: मंत्रियों की सिफारिशों से मचा घमासान, जयपुर शहर अध्यक्ष ने दी सफाई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles