26.9 C
Jaipur
Wednesday, August 6, 2025

झारखंड: गंगा नदी में नौका पलटने से एक की मौत, तीन लापता

Newsझारखंड: गंगा नदी में नौका पलटने से एक की मौत, तीन लापता

साहिबगंज, दो अगस्त (भाषा) झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार को गंगा नदी में 32 लोगों को ले जा रही एक नौका के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंगा नदी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर गदाई दियारा इलाके में घटी।

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘नौका पर 32 लोग सवार थे। 28 लोगों को बचा लिया गया है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लापता हैं।’

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए 28 गोताखोरों को लगाया गया है।

सती ने कहा, ‘हमने लापता लोगों के बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तैनाती के लिए भी अनुरोध भेजा है।’

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles