31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण किया

Newsराजस्थान के पुलिस महानिदेशक व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण किया

जयपुर, दो अगस्त (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में पौधारोपण किया।

शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराध रोकना नहीं बल्कि समाज के हर पहलू की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है, जिसमें पर्यावरण की सुरक्षा भी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत पुलिस अकादमी के समस्त कर्मियों ने मिलकर एक ही दिन में 5100 पौधे लगाए।

इस पहल का नेतृत्व करते हुए पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने कदंब का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कदंब न केवल अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान रखता है बल्कि इसके फल, पत्ते और छाल का उपयोग कई तरह की औषधियों में भी होता है।

उन्होंने कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल एक शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि हम हरियालो राजस्थान अभियान को एक जन आंदोलन में बदलें।

अकादमी के निदेशक एस. सेंगाथिर और प्राचार्य शंकर दत्त शर्मा ने भी अपने सहयोगियों के साथ पौधे लगाए। सेंगाथिर ने कहा कि पुलिसकर्मियों के हाथों से लगे ये 5100 पौधे आने वाले वर्षों में अकादमी के वातावरण को शुद्ध बनाएंगे और राजस्थान के हरित भविष्य की एक नई कहानी लिखेंगे।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

See also  मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक गिरफ्तार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles