26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का मेरा वादा भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ : प्रधानमंत्री मोदी

Newsपहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का मेरा वादा भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ : प्रधानमंत्री मोदी

वाराणसी, दो अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का उनका वादा भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ कार्रवाई का वर्णन करने के लिए भगवान शिव के प्रचंड ‘रुद्र’ रूप का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया को देश की ताकत दिखाई है और एक स्पष्ट संदेश दिया है – जो कोई भी भारत पर हमला करने की हिम्मत करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, यहां तक कि ‘पाताल लोक’ में भी नहीं।

मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों के लिए मेरा दिल दुख से भर गया है।’

उन्होंने कहा, ‘महादेव के आशीर्वाद से हमारी बेटियों के ‘सिंदूर’ का बदला लेने का मेरा वादा पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘शिव का अर्थ कल्याणकारी होता है, लेकिन जब आतंकवाद बढ़ता है, तो महादेव अपना रुद्र रूप धारण कर लेते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, दुनिया ने भारत के इसी रूप को देखा।’

जनसभा में उपस्थित जनता के बीच मोदी ने अपना उद्बोधन ‘नम: पार्वती पतये हर हर महादेव’ से शुरू किया।

मोदी ने भोजपुरी में कहा, ‘सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिले क अवसर मिलल ह। हम काशी के हर परिवार जन के प्रणाम करत हई।’

उन्होंने बताया कि आज काशी से देशभर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं और सावन का महीना तथा काशी जैसा पवित्र स्थान होने से इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब देश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मना रहा था, ‘हमारे अपने देश में कुछ लोग इससे परेशान थे।’

See also  Chennai's BCS Launches Agentic isAI, a No-Code, Self-Orchestrating AI Built for Business Automation

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।’

मोदी ने भीड़ से सीधा सवाल किया: ‘क्या आपको ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व नहीं है? क्या आपको इस बात पर गर्व नहीं है कि भारत ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया?’

उन्होंने आगे कहा, ‘आप सभी ने देखा होगा कि कैसे हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने सटीक हमले किए और आतंकवादी ठिकानों को मलबे में बदल दिया। पाकिस्तान में कई हवाई अड्डे अभी भी आईसीयू में हैं (सदमे से जूझ रहे हैं)। पाकिस्तान की पीड़ा समझ में आती है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता भी इससे निपट नहीं पा रहे हैं।’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बार-बार सशस्त्र बलों के शौर्य का अपमान कर रही है और उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को एक ‘तमाशा’ तक कह दिया था।

उन्होंने कहा, ‘क्या ‘सिंदूर’ कभी मज़ाक हो सकता है? उन्होंने हमारी बहनों के पवित्र चिह्न और हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान करने का साहस किया।’

मोदी ने हमले के समय पर सवाल उठाने के लिए समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, ‘उनके एक नेता ने संसद में कहा था, ‘पहलगाम में आतंकवादी अभी क्यों मारे गए?’ क्या मुझे सपा नेताओं को बुलाकर पूछना चाहिए कि अभी हमला करना है या बाद में? क्या हमें इंतज़ार करना चाहिए और आतंकवादियों को भागने देना चाहिए?’

मोदी ने दावा किया, ‘ये वही लोग हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने शासन के दौरान आतंकवादियों को क्लीन चिट दी थी और बम विस्फोटों में शामिल लोगों के खिलाफ मामले वापस ले लिए थे।’

उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टियां अब आतंकवादियों के खात्मे से परेशान हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस, उनके चेले-चपाटे और उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान दुखी है, ये समझा जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान का दुख कांग्रेस और सपा को सहन नहीं हो रहा। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस और सपा वाले आतंकियों की हालत देखकर रोते हैं।

See also  ओडिशा में 80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता का शव एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज को दान किया गया

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है और ऑपरेशन सिंदूर को ‘तमाशा’ कहा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने जनता से पूछा कि आप ही बताएं कि क्या सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है? हमारी सेना का पराक्रम और बहनों के सिंदूर के बदले को तमाशा कहने की हिम्मत और निर्लज्जता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी पर भी प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ” वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा। अब बताइए, क्या उन्हें फोन करके पूछूं…”कि मारूं कि न मारूं?” क्या आतंकियों को मारने के लिए इंतजार करना चाहिए?’

मोदी ने याद दिलाया कि जब सपा उत्तर प्रदेश की सत्ता में थी, तब आतंकियों को क्लीनचिट देती थी और बम धमाकों के आरोपी आतंकियों से मुकदमे वापस लेती थी।

उन्होंने कहा कि इन्हें (सपा) आतंकियों के मारे जाने और ऑपरेशन सिंदूर के नाम से परेशानी हो रही है।

मोदी ने काशी की धरती से ऐलान किया कि ये नया भारत है और ये नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।

प्रधानमंत्री ने घोषणा की, ‘यह ‘नया भारत’ है। यह नया भारत भगवान शिव की पूजा करता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर देश के दुश्मनों के लिए काल भैरव बन जाता है।’

मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया के सामने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता का भी प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी स्थानीय रूप से विकसित मिसाइलों, ड्रोन और वायु रक्षा प्रणालियों की शक्ति का पूरा प्रदर्शन हुआ। हमारी ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन में ऐसा खौफ पैदा कर दिया है कि पाकिस्तान में लोग सपने में भी चैन की नींद नहीं सो पाते।’

See also  HOAC Foods India Limited's QIP open on June 30, 2025

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत पर बल देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत दुनिया ने देखी। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, स्वदेशी मिसाइलें, स्वदेशी ड्रोन्स ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत साबित की है। खासकर ब्रह्मोस मिसाइलों की दहशत भारत के हर दुश्मन के भीतर भर गई है। पाकिस्तान में ब्रह्मोस की आवाज से नींद नहीं आती।

उन्होंने उत्तर प्रदेश का सांसद होने पर गर्व जताते हुए बताया कि ब्रह्मोस मिसाइलें उप्र में बनेंगी और लखनऊ में इसकी विनिर्माण इकाई शुरू हो रही है। उप्र डिफेंस कॉरिडोर में बने हथियार भारतीय सेना की ताकत बनेंगे।

प्रधानमंत्री ने जनसभा से पूछा कि आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति की बात सुनकर आपको गर्व होता है कि नहीं?’ अंत में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो उप्र में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी।

पहलगाम आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद, सात मई, 2025 को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तीनों सेनाओं की पेशेवर और उद्देश्यपूर्ण प्रतिक्रिया को दर्शाया।

मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर लगभग 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल और सहायक उपकरण वितरित किए।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा कई अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है।

भाषा

जफर, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles