भारत ने पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 189 रन बनाये

0
13

लंदन, दो अगस्त (भाषा) भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिये।

पहली पारी में 23 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अब 166 रन की बढ़त कायम कर ली है।

लंच के लिए खेल रोके जाते समय यशस्वी जायसवाल 85 जबकि कप्तान शुभमन गिल 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से आगे से की। बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रात्रिप्रहरी आकाशदीप ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर मैच पर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।

इस साझेदारी को लंच से थोड़े समय पहले जैमी ओवरटन ने आकाशदीप को आउट कर तोड़ा।

आकाशदीप ने करियर की पहली अर्धशतकीय पारी के दौरान 94 गेंद में 12 चौके की मदद से 66 रन बनाये।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

See also  गोवा सरकार ने आलोचना के बाद जीएमसीएच के चिकित्सक को निलंबित नहीं करने का फैसला किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here