26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली: नामी कंपनियों की नकली जींस बनाने और बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Newsदिल्ली: नामी कंपनियों की नकली जींस बनाने और बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 2 अगस्त (भाषा) बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कई प्रतिष्ठित ब्रांड की नकली जींस बनाने और बेचने के आरोप में तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान शरीफ (29), जावेद (35) और सलमान (29) के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी), सचिन शर्मा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘यह कार्रवाई 30 जुलाई को ‘मेसर्स नेत्रिका कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के एक प्रतिनिधि द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर की गई। यह कंपनी ‘लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी’, ‘डीकेएच रिटेल लिमिटेड’ (सुपरड्राई), ‘केल्विन क्लेन’, ‘ह्यूगो बॉस’ और ‘जारा’ की अधिकृत प्रतिनिधि है।’

उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया था कि किराड़ी सुलेमान नगर और उसके आसपास के इलाकों में इन ब्रांड्स के लोगो और ट्रेडमार्क वाली नकली जींस तैयार की जा रही थी और बेची जा रही थी

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीन परिसरों – ए-135 हरि एन्क्लेव, किराड़ी सुलेमान नगर में मुन्नी वाली गली और किराड़ी सुलेमान नगर में बी-ब्लॉक संपत्ति की पहली मंजिल पर लगातार छापे मारे।

उन्होंने कहा, ‘बाहरी जिले की जिला जांच इकाई (डीआईयू) द्वारा की गई समन्वित छापेमारी के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 684 नकली जींस, 350 लेवाइस के लेबल और अवैध संचालन में इस्तेमाल की जाने वाली तीन सिलाई मशीनें जब्त की गईं।’

तीनों आरोपी अपने-अपने ठिकानों पर मौजूद थे और ब्रांडेड उत्पादों के वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे।

पुलिस ने बताया कि सुल्तानपुरी थाने में ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103 और 104 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जब्त सामग्री को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।

See also  Coffee Table Book 'Threaded Tales of Vidarbha' Launched to Celebrate Region's Textile Heritage

उन्होंने बताया कि नकली सामान के स्रोत और संभावित वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles