23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

यूक्रेनी ड्रोन हमले से सोची के पास रूसी तेल डिपो में लगी भीषण आग

Newsयूक्रेनी ड्रोन हमले से सोची के पास रूसी तेल डिपो में लगी भीषण आग

मॉस्को, तीन अगस्त (एपी) रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट सोची के निकट एक तेल डिपो पर यूक्रेन के ड्रोन हमले से भीषण आग लग गई। रूसी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंड्राटयेव ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि एक ड्रोन का मलबा गिरने से ईंधन टैंक में भीषण आग लग गयी, जिसे बुझाने के लिए 120 से अधिक दमकलकर्मी जुट गये।

सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में तेल डिपो के ऊपर से धुएं के विशाल गुबार उठते दिखाई दिए।

रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, रोसावियात्सिया ने सोची हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है।

वोरोनिश क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रविवार रात तक रूस और काला सागर के ऊपर से 93 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया।

इस बीच, दक्षिणी यूक्रेन में माइकोलाइव शहर के एक आवासीय क्षेत्र पर रूस ने मिसाइल से हमला हुआ, जिसमें सात लोग घायल हो गए। राज्य आपातकालीन सेवाओं ने यह जानकारी दी।

यूक्रेनी वायु सेना ने रविवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन पर 76 ड्रोन और सात मिसाइलें दागीं।

एपी योगेश राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles