गुरुग्राम, तीन अगस्त (भाषा) हरियाणा के फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ ‘अपमानजनक’ सामग्री साझा करने के आरोप में नूंह के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विधायक के भाई मुस्तकीम खान की शिकायत पर नगीना पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
उसने बताया कि छह आरोपियों में से तीन लोगों की पहचान साहिर, जकारिया और अब्बार के रूप में हुई है।
दरअसल, मामन खान ने मेवात में बूचड़खानों का मुद्दा उठाया था। कुछ लोगों ने नूंह अनाज मंडी में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया था और सोशल मीडिया पर मामन खान की आलोचना की।
नगीना पुलिस थाने के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा, “हमने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत