दीक्षा संयुक्त 42वें स्थान पर खिसकी

0
8

पोर्थकॉल (वेल्स), तीन अगस्त (भाषा) भारत की दीक्षा डागर लगातार दूसरे दौर में एक ओवर 73 के स्कोर से शनिवार को यहां एआईजी महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 28वें से संयुक्त 42वें स्थान पर खिसक गईं।

चौबीस साल की दीक्षा ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट में कट हासिल किया है।

दीक्षा ने तीसरे दौर में एक ईगल, तीन बर्डी, दो डबल बोगी और दो बोगी की। तीसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर एक ओवर है।

इस बीच मियु यामाशिता दो ओवर 74 के स्कोर से कुल नौ अंडर के स्कोर से शीर्ष पर बरकरार हैं। चौबीसवें जन्मदिन के दिन हालांकि यामाशिता की बढ़त तीन शॉट से सिर्फ एक शॉट की रह गई।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

See also  ग्यारह में से केवल चार ‘नाविक’ उपग्रह निर्धारित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं: सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here