32.6 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

विनफास्ट की साल के अंत तक पूरे भारत में 35 आउटलेट खोलने की योजना

Newsविनफास्ट की साल के अंत तक पूरे भारत में 35 आउटलेट खोलने की योजना

चेन्नई, तीन अगस्त (भाषा) वियतनाम स्थित विनफास्ट की अनुषंगी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता विनफास्ट ऑटो इंडिया ने चेन्नई में अपने सबसे बड़े खुदरा आउटलेट का उद्घाटन किया है, जो भारत में इसका दूसरा शोरूम है। कंपनी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

शहर के तेयनाम्पेट में स्थित, 4,700 वर्ग फुट का यह शोरूम तमिलनाडु में कंपनी का पहला शोरूम है। कंपनी का पहला आउटलेट गुजरात के सूरत में खुला था।

विनफास्ट की योजना साल के अंत तक भारत के 27 शहरों में 35 शोरूम खोलने की है।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, चेन्नई डीलरशिप में कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) वीएफ6 और वीएफ7 प्रदर्शित किए जाएंगे।

कंपनी के नेटवर्क विस्तार पर विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फाम सान चाऊ ने कहा, “चेन्नई की विरासत, संपन्न नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र, कुशल प्रतिभा और उन्नत बुनियादी ढांचे ने इसे तमिलनाडु में विनफास्ट की पहली डीलरशिप के लिए एक स्वाभाविक विकल्प बना दिया है, जो भारत में हमारा सबसे बड़ा टचपॉइंट भी है।”

उन्होंने कहा, “इस डीलरशिप के साथ, हमें इस शहर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मज़बूत करने और तमिलनाडु के समझदार ग्राहकों के लिए अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक परिवहन समाधानों को और भी नज़दीक लाने पर गर्व है। चेन्नई प्रगति की भावना का प्रतिनिधित्व करता है, और मानसरोवर मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन स्वामित्व की यात्रा को नई परिभाषा देना है।”

भाषा अनुराग

अनुराग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles