24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

आईओबी ने कार्यक्रम में एसएचजी, किसानों को 202.65 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए

Newsआईओबी ने कार्यक्रम में एसएचजी, किसानों को 202.65 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए

चेन्नई, तीन अगस्त (भाषा) इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने तंजावुर में आयोजित एक विशाल स्वयं सहायता समूह और कृषि पहुंच कार्यक्रम के दौरान 2,634 लाभार्थियों को 202.65 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए।

बैंक ने बयान में कहा कि शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में तिरुचिरापल्ली, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, मदुरै और तंजावुर जिलों के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों के साथ-साथ किसान और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

इस पहल पर आईओबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “स्वयं सहायता समूहों को हमारा समर्थन ऋण से कहीं आगे जाता है। हम वित्तीय साक्षरता, कौशल प्रशिक्षण, डिजिटल समावेशन और दीर्घकालिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम समावेशी वृद्धि, महिला सशक्तिकरण और कृषि परिवर्तन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

बैंक ने कहा कि इस कार्यक्रम ने लाभार्थियों को बैंक अधिकारियों के साथ बातचीत करने, संदेहों को दूर करने और वृद्धि के संभावित अवसरों का पता लगाने का भी मौका दिया।

भाषा अनुराग

अनुराग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles