28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मिजोरम में करीब 350 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त

Newsमिजोरम में करीब 350 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त

आइजोल, तीन अगस्त (भाषा) मिजोरम में राज्य पुलिस ने लगभग 350 करोड़ रुपये मूल्य का क्रिस्टल मेथामफेटामीन (मेथ) और हेरोइन जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक अगस्त को आइजोल के पास अपराध जांच विभाग (विशेष शाखा) और विशेष मादक पदार्थ पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, संयुक्त टीम ने जेमाबॉक और सेलिंग क्षेत्रों के बीच एक हिस्से में मिथुन (पशु) को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक को रोका।

एक अधिकारी ने बताया कि वाहन की गहन तलाशी के दौरान टीम ने लगभग 20.304 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ (करीब 300 करोड़ रुपये मूल्य) और 128 साबुन के डिब्बों में छिपाई गई करीब 1.652 किलोग्राम हेरोइन (लगभग 49.56 लाख रुपये मूल्य) बरामद किया।

उन्होंने बताया कि वाहन चालक की पहचान आइजोल के रिपब्लिक मुअल वेंग निवासी बी. ललथाजुआला (45) के रूप में हुई है जिसे मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी रंजन नरेश

नरेश

See also  केंद्र ने पंजाब सरकार में मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की अनुमति नहीं दी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles