27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान हादसे में छह प्रवासी मजदूरों की मौत, तीन घायल

Newsआंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान हादसे में छह प्रवासी मजदूरों की मौत, तीन घायल

बल्लीकुरवा (आंध्र प्रदेश), तीन अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार को ग्रेनाइट की एक खदान में बड़ा हादसा हुआ जिसमें भारी चट्टान गिरने से छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब साढ़े 10 बजे उस समय हुआ जब खदान में 10 से 15 मजदूर खनन कार्य में लगे हुए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सभी पीड़ित ओडिशा के निवासी हैं। हमें संदेह है कि पानी रिसाव के कारण चट्टान खिसकी और हादसा हुआ। घटनास्थल पर कोई विस्फोट या भूकंपीय गतिविधि नहीं हुई थी। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।’’

हादसे के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया जिसमें खनन विभाग के अधिकारी भी पुलिस के साथ शामिल हुए।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक जताया।

नायडू ने कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों से बात कर घायलों को चिकित्सा सुविधा देने और हादसे के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए हैं।’’

वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया।

रेड्डी ने कहा, ‘‘यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। ये मजदूर अपने परिवारों के लिए मेहनत करते हुए जान गंवा बैठे।’’

रेड्डी ने सरकार से घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा देने और मृतकों के परिजनों को त्वरित सहायता प्रदान करने की अपील की।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

See also  Celebrate Raksha Bandhan 2025 with Unique Rakhi Gifts from Rakhi.com - Now Live!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles