26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

यूक्रेन, रूस को कुछ समय तक लड़ने देना बेहतर होगा : ट्रंप

Newsयूक्रेन, रूस को कुछ समय तक लड़ने देना बेहतर होगा : ट्रंप

वाशिंगटन, पांच जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेन और रूस को अलग करने तथा शांति स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ने से पहले इन दोनों को कुछ समय तक लड़ने देना बेहतर होगा।

ट्रंप ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान यूक्रेन में युद्ध की तुलना दो बच्चों के बीच लड़ाई से की, जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं।

रूस ने 2022 की शुरुआत में यूक्रेन पर आक्रमण किया था।

ट्रंप ने कहा, “कभी-कभी उन्हें कुछ देर तक लड़ने देना और फिर उन्हें अलग कर देना बेहतर होता है।”

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत में इस बात को दोहराया था।

ट्रंप ने प्रतिबंधों की धमकी को अभी भी बरकरार रखा है।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस, दोनों पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा, “जब मैं देखूंगा कि युद्ध रुकने वाला नहीं है तो हम बेहद कठोर रुख अपनाएंगे।”

एपी जितेंद्र सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles