27.4 C
Jaipur
Sunday, August 10, 2025

टीवी ने करियर को दी नयी जिंदगी: सोनाली बेंद्रे

Newsटीवी ने करियर को दी नयी जिंदगी: सोनाली बेंद्रे

मुंबई, 3 अगस्त (भाषा) अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का कहना है कि जब उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था, तब कई लोगों ने उनके फैसले पर सवाल उठाए थे लेकिन अब वह इसे अपने करियर का सबसे अच्छा निर्णय मानती हैं।

वह कहती हैं कि इस कदम ने न केवल उनके करियर को नयी दिशा दी, बल्कि उन्हें बेहतरीन पारिश्रमिक भी मिला।

सोनाली ने ‘क्या मस्ती क्या धूम…!’ से टेलीविजन की दुनिया में शिरकत की थी।

सोनाली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में बताया, “हर कोई सोचता था कि मैं दिशा भटक गई हूं क्योंकि उस समय टीवी के लिए काम करना सही नहीं माना जाता था लेकिन शो की अवधारणा मुझे पसंद आई और पारिश्रमिक भी शानदार था।”

उन्होंने बताया कि उनके जीवनसाथी गोल्डी बहल ने इस फैसले में उनका पूरा साथ दिया।

सोनाली ने कहा, “गोल्डी ने कहा था, ‘यह भविष्य है, टेलीविजन बड़ा होने वाला है।’ मैंने उनकी बात मानी और शो कर लिया। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला साबित हुआ।”

उन्होंने इसके बाद ‘इंडियन आइडल 4’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘हिंदुस्तान के हुनरबाज़’, ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ जैसे कई रियलिटी शोज को जज किया। वर्तमान में वह ‘पति, पत्नी और पंगा’ में होस्ट की भूमिका में नजर आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि टेलीविजन की बदौलत ही वह दर्शकों के बीच प्रासंगिक बनी रहीं।

उन्होंने कहा, “पहले शो देखने वाले बच्चे जो देखते थे, वे अब बड़े हो चुके हैं लेकिन आज भी मुझे याद रखते हैं। एक सेलेब्रिटी का जीवन तभी तक होता है, जब तक उसे उसके प्रशंसक याद रखते हैं।”

भाषा राखी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles