28.4 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

महिला को बाइक पर ले जाने की कोशिश, पुलिस पर बदसलूकी के आरोप, गांव में बवाल

Newsमहिला को बाइक पर ले जाने की कोशिश, पुलिस पर बदसलूकी के आरोप, गांव में बवाल

अलवर जिले के खैरथल तिजारा क्षेत्र के भिवाड़ी में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा हो गया। जानकारी के मुताबिक, खेत में काम कर रही महिलाओं और बच्चों के साथ पहुंचे चार पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की। इस दौरान एक महिला बेहोश हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। खेतों में काम कर रहे अन्य लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसके बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया और भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे को जाम करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने रिहा कर दिया।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की है जिसकी जांच होनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला 

गांव के रहने वाले राज सिंह ने बताया कि मेरे पिता गुरदीप सिंह और भाई कपास की फसल में दवाई डालने खेत गए थे। इसी दौरान पास के खेत से चीख-पुकार आवाज सुनाई दी। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि पुलिसकर्मी खेत में चारा लेने आई महिलाओं से धक्का-मुक्की कर रहे थे।

महिलाएं खेत में चारा लेने गई थी। मौके पर मौजूद गर्भवती महिला रेखा ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया, जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान चोट लगने से रेखा जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। यह देखकर पुलिसकर्मी घबरा गए और महिला को अस्पताल ले जाने लगे। उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। इस दौरान कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे और हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की मांग की। विरोध के बाद पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिए हुए लोगों को छोड़ दिया। महिलाओं से हुई मारपीट के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से जांच की मांग की है। वहीं पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

 

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles