33.6 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

ट्रक पलटते ही लगी आग, चालक ट्रक में फंसा रह गया, मौके पर ही मौत

Newsट्रक पलटते ही लगी आग, चालक ट्रक में फंसा रह गया, मौके पर ही मौत

राजस्थान के उदयपुर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में तेजाब से लदा एक ट्रक पलट गया, जिसमें चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। दुर्घटना घसियार के पास हुई, जब ट्रक पिंडवाड़ा से तेजाब लेकर जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। चालक ट्रक के अंदर फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तेजाब रिसाव से यातायात ठप, खतरे की स्थिति

हादसे के बाद तेजाब पूरे राजमार्ग पर फैल गया, जिससे गोगुंदा और उदयपुर के बीच यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। खतरनाक रसायन के रिसाव ने यात्रियों और राहत दलों के लिए गंभीर जोखिम खड़ा कर दिया।

सूचना मिलते ही राजमार्ग गश्ती दल और बड़गांव पुलिस थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने ट्रेलर से चालक के जले हुए अवशेष निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं।

एकतरफा यातायात और जांच शुरू

राजमार्ग की सफाई और क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने के बाद एकतरफा यातायात शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

पर्यावरणीय असर का आकलन जारी

अधिकारियों के अनुसार, तेजाब के रिसाव से संभावित पर्यावरणीय और संरचनात्मक नुकसान का भी मूल्यांकन किया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने घटना पर दुख जताते हुए खतरनाक सामग्री के परिवहन को लेकर सख्त सुरक्षा मानकों की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा सरकार और परिवहन विभाग के लिए चेतावनी है कि ऐसे रासायनिक पदार्थों के परिवहन में लापरवाही बेहद घातक हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः- डीटीओ ऑफिस के बाहर चक्का जाम, लंबी कतारों से यातायात बाधित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles