नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) अंतरिक्ष स्टार्ट-अप ‘ध्रुव स्पेस’ अपना पहला वाणिज्यिक मिशन ‘लीप-1’ प्रक्षेपित करने के लिए तैयार है, जिसके तहत वह स्वदेशी रूप से विकसित अपने उपग्रह प्लेटफॉर्म के जरिये ऑस्ट्रेलिया स्थित दो कंपनियों के लिए पेलोड तैनात करेगा।
हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप कंपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ‘स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट’ के जरिये अपने ‘पी-30 सैटेलाइट प्लेटफॉर्म’ पर ऑस्ट्रेलिया के अकुला टेक और एस्पर सैटेलाइट्स के पेलोड प्रक्षेपित करेगी।
एआई पेलोड ‘नेक्सस-01’ (अकुला टेक) और ‘हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजर ओटीआर-2’ (एस्पर) ‘ध्रुव स्पेस’ के पी-30 प्लेटफॉर्म पर उड़ान भरेंगे, जिसका जनवरी 2024 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ‘पोइम-3’ मिशन पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।
कंपनी ने कहा कि ‘लीप-1’ मिशन को आधिकारिक तौर पर 2025 की तीसरी तिमाही में स्पेसएक्स के ‘फाल्कन 9’ के जरिये प्रक्षेपित किया जाएगा, जो न केवल एक महत्वपूर्ण भारत-ऑस्ट्रेलियाई सहयोग का सबूत है, बल्कि ‘ध्रुव स्पेस’ की वैश्विक वाणिज्यिक यात्रा में अमेरिका के बढ़ते समर्थन को भी दर्शाता है।
‘ध्रुव स्पेस’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक संजय नेकांति ने कहा, ‘‘इसरो के पीएसएलवी-सी58 पर पी-30 के सफल प्रदर्शन के बाद ‘ध्रुव स्पेस’ स्वदेशी रूप से विकसित अपने पी-30 उपग्रह प्लेटफॉर्म को वैश्विक बाजार में ले जाने के लिए उत्साहित है।’’
भाषा
नेत्रपाल पारुल
पारुल