29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

ध्रुव स्पेस अपने स्वनिर्मित उपग्रह प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर दो पेलोड प्रक्षेपित करेगा

Newsध्रुव स्पेस अपने स्वनिर्मित उपग्रह प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर दो पेलोड प्रक्षेपित करेगा

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) अंतरिक्ष स्टार्ट-अप ‘ध्रुव स्पेस’ अपना पहला वाणिज्यिक मिशन ‘लीप-1’ प्रक्षेपित करने के लिए तैयार है, जिसके तहत वह स्वदेशी रूप से विकसित अपने उपग्रह प्लेटफॉर्म के जरिये ऑस्ट्रेलिया स्थित दो कंपनियों के लिए पेलोड तैनात करेगा।

हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप कंपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ‘स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट’ के जरिये अपने ‘पी-30 सैटेलाइट प्लेटफॉर्म’ पर ऑस्ट्रेलिया के अकुला टेक और एस्पर सैटेलाइट्स के पेलोड प्रक्षेपित करेगी।

एआई पेलोड ‘नेक्सस-01’ (अकुला टेक) और ‘हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजर ओटीआर-2’ (एस्पर) ‘ध्रुव स्पेस’ के पी-30 प्लेटफॉर्म पर उड़ान भरेंगे, जिसका जनवरी 2024 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ‘पोइम-3’ मिशन पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।

कंपनी ने कहा कि ‘लीप-1’ मिशन को आधिकारिक तौर पर 2025 की तीसरी तिमाही में स्पेसएक्स के ‘फाल्कन 9’ के जरिये प्रक्षेपित किया जाएगा, जो न केवल एक महत्वपूर्ण भारत-ऑस्ट्रेलियाई सहयोग का सबूत है, बल्कि ‘ध्रुव स्पेस’ की वैश्विक वाणिज्यिक यात्रा में अमेरिका के बढ़ते समर्थन को भी दर्शाता है।

‘ध्रुव स्पेस’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक संजय नेकांति ने कहा, ‘‘इसरो के पीएसएलवी-सी58 पर पी-30 के सफल प्रदर्शन के बाद ‘ध्रुव स्पेस’ स्वदेशी रूप से विकसित अपने पी-30 उपग्रह प्लेटफॉर्म को वैश्विक बाजार में ले जाने के लिए उत्साहित है।’’

भाषा

नेत्रपाल पारुल

पारुल

See also  दिल्ली में व्यक्ति ने अपनी मां पर 'चरित्रहीन' होने का आरोप लगाया, उसके साथ बलात्कार किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles