बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। वह लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं, जहां एक ओर वे सरकार की खामियों को उजागर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जनता से वादे कर नई राजनीतिक ज़मीन तैयार करने में जुटे गए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला
गोपालगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोई बिहारिये बिहार को चलाएगा। हम बिहार के लिए नहीं करेंगे तो किसके लिए करेंगे, कोई गुजरात से आकर बिहार चलाएगा? बिहारी देश को बनाता है. बिहार को भी आगे बढ़ाएगा। इससे पहले तेजस्वी ने एसआईआर पर बता करते हुए कहा था कि दो लोग जो गुजराती हैं, वो जो कहेंगे उसी का नाम वोटर लिस्ट में आएगा।
गरीब आदमी की थाली से दाल और सब्ज़ी गायब
इस दौरान तेजस्वी ने अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र किया। महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई दिन पर दिन बढ़ रही है, गरीब आदमी की थाली से दाल और सब्ज़ी गायब हो गई है, और सरकार को इसकी चिंता तक नहीं है।
वोटर लिस्ट में आप लोग अपना नाम चेक कर लीजिएगा
उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वोटर लिस्ट से इन लोगों का षडयंत्र है, इसलिए बाबा साहब के संविधान ने लोकतंत्र में हम सब लोगों को वोट की ताकत दी है, ये वोट की ताकत। तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा, वोटर लिस्ट में आप लोग अपना नाम चेक कर लीजिएगा, नहीं तो नाम कट जाने के बाद ये लोग न राशन देंगे और न पेंशन देंगे।
नई योजना का ऐलान
तेजस्वी यादव ने एक नई योजना का ऐलान किया है जिसे BETI योजना नाम दिया है। उन्होंने कहा अगर हमारी सरकार बनती है तो B से बेनिफिट E से एजुकेशन T से ट्रेनिंग और I से इंकम यानी बहनों के लिए BETI योजना की शुरुआत होगी। जन्म से लेकर पढ़ाई से लेकर ट्रेनिंग से लेकर नौकरी देने का काम करेंगे। आपको बता दें कि गोपालगंज के बैकुंठपुर के महारानी में तेजस्वी बहन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में शामिल होने सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची और तेजस्वी को राखा बांध कर आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, बिहार में शिक्षकों की बहाली में अब डोमिसाइल नीति लागू