27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

सीलमपुर में लड़के की हत्या के मामले में आरोपपत्र पर अदालत ने संज्ञान लिया

Newsसीलमपुर में लड़के की हत्या के मामले में आरोपपत्र पर अदालत ने संज्ञान लिया

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने अप्रैल में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर की गई हत्या के मामले में स्थानीय स्तर पर ‘‘लेडी डॉन’’ के नाम से जानी जाने वाली एक महिला और सात अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस के आरोपपत्र पर संज्ञान लिया है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट अनमोल नोहरिया ने 26 जुलाई के आदेश में आरोपपत्र पर संज्ञान लिया।

अदालत ने कहा कि आरोपपत्र हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, आपराधिक धमकी, समान इरादे, अपराधी को शरण देने या छिपाने तथा अपराध के साक्ष्य को गायब करने के अपराधों के लिए दायर किया गया।

आरोपपत्र में अनस, साहिल अंसारी, जाहिदा, नफीस, विकास, शाहिद उर्फ शुएब और अनीश के अलावा सीलमपुर इलाके में ‘‘लेडी डॉन’’ के नाम से मशहूर जिकरा का नाम है।

आरोपी व्यक्तियों को समन जारी करते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई आठ अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  न्यायालय करेगा पड़ताल: क्या अदालतें रियासती संपत्ति विवादों में कर सकती हैं हस्तक्षेप?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles