27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

फियो निर्यातकों की सहायता के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ करेगा समझौता

Newsफियो निर्यातकों की सहायता के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ करेगा समझौता

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने मंगलवार को कहा कि वह घरेलू निर्यातकों को सीमापार व्यापार के माध्यम से विदेशी बाजारों तक पहुंचने में सहायता प्रदान करने के लिए वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।

भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) ने कहा कि कि ई-कॉमर्स को लेकर एक परामर्श कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रमुख मुद्दों, चुनौतियों और भारत से ई-कॉमर्स निर्यात के लिए एक अधिक अनुकूल परिवेश को बढ़ावा देने के लिए आगे के रास्ते पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

निर्यातकों के शीर्ष संगठन ने कहा, ‘‘सीमापार व्यापार के माध्यम से वैश्विक बाजारों तक पहुंचने में भारतीय निर्यातकों की सहायता के इरादे से फियो प्रमुख वैश्विक ई-कॉमर्स मंच अमेजन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर छह अगस्त को हस्ताक्षर करेगा।’’

भाषा रमण अजय

अजय

See also  AIDCF Calls on MIB to Reject TRAI's Proposal on DTH License Fee Reduction

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles