27.6 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

कौन हैं मणिपुर की अदासो कपेसा जो बनीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात पहली महिला SPG अफसर

Newsकौन हैं मणिपुर की अदासो कपेसा जो बनीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात पहली महिला SPG अफसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर ने देशभर का ध्यान खींचा है। इस तस्वीर में पहली बार उनकी सुरक्षा में एक महिला अधिकारी को देखा गया।

ये हैं अदासो कपेसा, जो अब प्रधानमंत्री की सबसे करीबी सुरक्षा टीम, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का हिस्सा हैं। अदासो कपेसा मणिपुर के सेनापति जिले के कैबी गांव से ताल्लुक रखती हैं। एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली अदासो ने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है।

Assam, Manipur proud as Adaso Kapesa becomes first woman SPG commando to  guard PM Modi abroad - NORTHEAST NOW

SPG में शामिल होने से पहले अदासो सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 55वीं बटालियन में पिथौरागढ़ में इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) के पद पर कार्यरत थीं। वहां भी उन्होंने अपने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व क्षमता से खुद को साबित किया। अदासो की कहानी पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं की बढ़ती ताकत को भी दर्शा रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles