(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व सांसद एवं पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मलिक का लंबी बीमारी के बाद यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।
मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘‘ (मैं) श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन से दुःखी हूं। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’’
मलिक का दोपहर एक बजकर 12 मिनट पर यहां राममनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
समाजवादी विचारधारा वाले नेता मलिक भाजपा के करीब आए थे और मोदी सरकार ने उन्हें बिहार और फिर जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया था।
हालांकि, कृषि आंदोलन समेत कई मुद्दों पर उनके मुखर राजनीतिक विचारों और भाजपा की आलोचना ने पार्टी नेतृत्व के साथ उनके संबंधों को खराब कर दिया।
भाषा राजकुमार माधव
माधव