21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

अरुणाचल में भारी बारिश को लेकर अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी

Newsअरुणाचल में भारी बारिश को लेकर अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी

इटानगर, पांच अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में मानसून के गति पकड़ने के साथ राज्य में व्यापक बारिश और आंधी-तूफान के नये दौर को लेकर मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों के लिए मौसम संबंधी अलर्ट जारी किये हैं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी कामेंग, नामसाई, लोहित और पापुम पारे सहित कई जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है जिसमें निवासियों को भारी बारिश और आंधी-तूफान के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

पूर्वी कामेंग में ओलावृष्टि की भी संभावना है, जबकि पश्चिमी कामेंग और ऊपरी सुबनसिरी में भारी बारिश का अनुमान है।

सियांग, कुरुंग कुमे और तवांग सहित अधिकांश जिलों में छिटपुट बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है जबकि नामसाई, पश्चिम सियांग और पूर्वी कामेंग में व्यापक वर्षा का अनुमान है।

मौसमी गतिविधियां आने वाले दिनों में इसी प्रकार बनी रहने की संभावना है, जिसकी तीव्रता में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

बुधवार को कई जिलों में आंधी-तूफान और मध्यम से भारी वर्षा की आशंका के कारण येलो अलर्ट जारी रहेगा।

सात अगस्त तक राज्य के पूर्वी हिस्सों में मौसम की स्थिति के और अधिक गंभीर होने का पूर्वानुमान है। चांगलांग और लोंगडिंग जिलों को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जो भारी वर्षा के साथ गरज-चमक वाले तूफानों की संभावना को दर्शाता है।

आठ अगस्त के लिए भी अलर्ट का स्तर उच्च रहेगा, विशेष रूप से पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी जिलों जैसे वेस्ट कामेंग, पापुम पारे और लोहित में, जहां भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना है।

नौ अगस्त को यह प्रणाली थोड़ा पूर्व की ओर स्थानांतरित हो जाएगी तथा चांगलांग, नामसाई और लोंगडिंग सहित मध्य और पूर्वी इलाकों में लगातार वर्षा होने की संभावना है।

प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने मौसम संबंधी सूचनाओं पर नजर रखने और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।

भाषा सुमित पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles