26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ब्रिटिश संसद के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा का दौरा किया, मानसून सत्र की कार्यवाही देखी

Newsब्रिटिश संसद के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा का दौरा किया, मानसून सत्र की कार्यवाही देखी

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) हाउस ऑफ कॉमन्स की उपाध्यक्ष नुसरत गनी के नेतृत्व में ब्रिटिश संसद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का दौरा किया और मानसून सत्र की कार्यवाही भी देखी।

प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता से भी मुलाकात की। गुप्ता के कार्यालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है।

गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट के दौरान कहा, ‘हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्य और ऐतिहासिक संबंध भारत और ब्रिटेन के बीच विकसित होती साझेदारी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।’

बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) और भारत-ब्रिटेन विजन 2035 जैसे ढांचे से विकसित समकालीन, बहुआयामी साझेदारी में रणनीतिक परिवर्तन पर जोर दिया।

अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल से ब्रिटिश काउंसिल में रखी गई बहुमूल्य अभिलेखीय सामग्रियों तक पहुंच को सुगम बनाने में सहायता का अनुरोध किया।

बयान में कहा गया कि गनी ने अपने संबोधन में दिल्ली विधानसभा के आतिथ्य की सराहना की तथा इसकी ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक प्रासंगिकता दोनों को स्वीकार किया।

उन्होंने डिजिटल नवाचार में विधानसभा की प्रगति की सराहना की तथा इसे 21वीं सदी के विधायी शासन का एक दूरदर्शी मॉडल बताया।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

See also  पैगंबर मुहम्मद साहब के संदेश के अनुरूप महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही भाजपा सरकार:चुग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles