31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली के जहांगीरपुरी में युवक से ‘रिश्ता’ खत्म करने पर 15 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या

Newsदिल्ली के जहांगीरपुरी में युवक से 'रिश्ता' खत्म करने पर 15 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित स्थानीय बाजार में एक युवक ने 15-वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की ने उससे ‘रिश्ता’ खत्म करने की कोशिश की थी।

पीड़िता के परिवार ने दावा किया कि आरोपी आर्यन (20) उसे परेशान कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता जब अपनी सहेली के साथ स्थानीय बाजार गई थी तब आरोपी ने उसे सबके सामने बहुत करीब से गोली मारी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता को कई गोलियां लगीं और उसे बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ‘‘आर्यन ने पीड़िता को मिलने के लिए बाजार बुलाया था। वह एक क्लिनिक के सामने खड़ी थी तभी उसने उसपर पहली गोली चलाई। गोली उसके कंधे के पास लगी और वह खुद को बचाने के लिए क्लिनिक के अंदर भागी। उसने फिर से गोली चलाई जो पीड़िता के सिर में लगी।’’

सूत्र ने बताया कि पीड़िता और आरोपी पिछले एक साल से ‘रिश्ते’ में थे। वे एक ही ट्यूशन क्लास में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि आर्यन पीड़िता पर लगातार अधिकार जताता जा रहा था।

उन्होंने कहा कि आर्यन (जिसकी एक अन्य साथी भी थी) ने पीड़िता से कई बार कहा था कि वह उसकी अनुमति के बिना घर से बाहर न जाए और उसने पीड़िता के कुछ मोबाइल फोन भी तोड़ दिए थे, क्योंकि उसे संदेह था कि वह किसी अन्य से बात कर रही है।

See also  अदाणी एयरपोर्ट्स ने कर्ज चुकाने, विस्तार के लिए वैश्विक ऋणदाताओं से 75 करोड़ डॉलर जुटाए

सूत्र ने बताया कि उसके व्यवहार से निराश होकर पीड़िता ने अपने ‘रिश्ते’ को समाप्त करने का प्रयास किया, जिसके कारण यह घटना घटी।

मृतका के परिवार में उसकी मां, दो बड़ी बहनें और पिता हैं। उसके माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी मां बच्चों के साथ दिल्ली में रहने लगी, जबकि उसके पिता उत्तर प्रदेश में मजदूरी करते हैं।

जहांगीरपुरी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles