29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

4-4 बॉयफ्रेंड वाली लड़कियां नीले ड्रम में भर देंगी”, ये क्या बोल गईं साध्वी प्राची

News4-4 बॉयफ्रेंड वाली लड़कियां नीले ड्रम में भर देंगी", ये क्या बोल गईं साध्वी प्राची

साध्वी प्राची ने प्रेमानंद जी महाराज और साध्वी ऋतंभरा का लड़कियों पर दिए बयान का समर्थन किया है। मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रेमानंद जी महाराज और दीदी मां ऋतंभरा ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है। इसमें विरोध करने जैसी कोई बात नहीं है। अगर कोई लड़की चार-पांच बॉयफ्रेंड रखेगी, तो आगे चलकर उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल पाएगा। हमारी संस्कृति में पति को परमेश्वर के समान माना गया है।

पति के टुकड़े करके ड्रम में छुपाया

मेरठ की घटना सबने देखी, जिसमें एक महिला ने अपने पति के टुकड़े करके ड्रम में छुपा दिया। गैर मर्दों के चक्कर में पत्नियों ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारा। मुस्कान और रघुवंशी जैसे मामलों में भी यही दिखता है कि कई बॉयफ्रेंड रखने की सोच का बुरा नतीजा होता है।

बीजेपी सरकार की वजह से छांगुर बाबा का सच सामने

आगे उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना छांगुर बाबा सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसे लोगों को चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए। हिंदुस्तान में रहकर, हिन्दुओं का खाकर हिंदू बेटियों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। ऐसे देशद्रोहियों बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए।

सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए लड़कियां…

उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार होने की वजह से छांगुर जैसे बाबा का सच सामने आ रहा है। अभी ऐसे और भी सामने आएंगे। इनको सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। लड़कियां पैसे कमाने के चक्कर में सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोस रही हैं। अगर बेटियों को बचाना है तो उन्हें सोशल मीडिया से दूर रखो। उन्होंने सामाजिक मूल्यों और नैतिकता पर जोर देते हुए माता-पिता से अपनी बेटियों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाने की अपील की।

पैसे के लालच में बना रही कंटेंट

कुछ लड़कियां सिर्फ पैसे के लालच में ऐसा कंटेंट बना रही हैं, जो समाज पर बुरा असर डाल रहा है। अगर हमें अपनी बेटियों को इस बुराई से बचाना है, तो माता-पिता को चाहिए कि वे अपनी बच्चियों को सोशल मीडिया से दूर रखें या उसके सही इस्तेमाल के लिए मार्गदर्शन दें।

मदरसों को लेकर निशाना साधा

बता दें कि साध्वी प्राची अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। इससे पहले उन्होंने मदरसों को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बच्चों को यहां ट्रेनिंग दी जाती है। कुरान की शिक्षा की नहीं, धर्मांतरण की। मदरसे धार्मिक शिक्षा के केंद्र के नाम पर आतंकवाद की फैक्ट्री हैं।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles