27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

ईआईडी पैरी का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 464.46 करोड़ रुपये

Newsईआईडी पैरी का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 464.46 करोड़ रुपये

चेन्नई, छह अगस्त (भाषा) चीनी निर्माता- ईआईडी पैरी (इंडिया) लिमिटेड का अप्रैल-जून, 2025 तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 464.46 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विविधीकृत समूह मुरुगप्पा समूह का हिस्सा, इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 225.87 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

ईआईडी पैरी (इंडिया) लिमिटेड ने यहां बयान में कहा कि 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में उसकी एकीकृत शुद्ध मुनाफा 1,772.54 करोड़ रुपये रहा है।

जून तिमाही के लिए कंपनी की एकीकृत कुल आय पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 6,806.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,813.39 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में उसकी कुल आय 31,967.79 करोड़ रुपये रही।

वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुतैया मुरुगप्पन ने कहा कि तिमाही के दौरान चीनी खंड से राजस्व 347 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 404 करोड़ रुपये था, जो कम जारी कोटा के कारण 14 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि तिमाही के दौरान स्वच्छ जल खंड ने 296 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 263 करोड़ रुपये था, जो 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

तिमाही के दौरान पोषण संबंधी खंड ने 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और राजस्व 5.94 करोड़ रुपये रहा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

See also  पाकिस्तान में पोलियो के दो और मामले, इस साल कुल संख्या 21 हुई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles