कोच्चि, छह अगस्त (भाषा) केरल में इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री प्रकाशित और प्रसारित करने के आरोप में मलयालम फिल्म अभिनेत्री श्वेता मेनन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्वेता की पिछली फिल्मों में कुछ दृश्यों को लेकर की गयी शिकायत के सिलसिले में यह मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मार्टिन मेनाचेरी की शिकायत पर शुरू में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।
एर्णाकुलम सेंट्रल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत के निर्देश के बाद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करना) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मंगलवार को श्वेता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनकी कुछ पिछली फिल्मों में अश्लील दृश्य थे और इन्हें सोशल मीडिया तथा विभिन्न ऑनलाइन साइट पर प्रसारित किया जा रहा है।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश