28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक

Newsझारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक

रांची, छह अगस्त (भाषा) झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। झामुमो के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नेता ने बताया कि दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दो अगस्त से उपचाराधीन रामदास सोरेन की स्थिति पर वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम लगातार निगरानी रख रही है।

झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने बुधवार को अस्पताल का दौरा किया और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से बातचीत की तथा शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बिरुआ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं पंजीकरण विभाग के मंत्री भाई श्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए दिल्ली में हूं। उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम के साथ उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर चर्चा हुई। वर्तमान में सभी डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास कर रहे हैं।’’

62 वर्षीय झामुमो नेता को दो अगस्त को अपने घर के बाथरूम में गिरने के बाद जमशेदपुर से राष्ट्रीय राजधानी के अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया था।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने ‘पीटीआई भाषा’ को फोन कॉल पर बताया, ‘‘शिक्षा मंत्री की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और गहन चिकित्सा प्रदान कर रही है।’’

सारंगी ने कहा, ‘‘डॉक्टर उनके सभी स्वास्थ्य मापदंडों पर लगातार नजर रख रहे हैं जो स्थिर बताए गए हैं लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वे अभी कोई ऑपरेशन करने की स्थिति में नहीं हैं। ‘एपनिया’ परीक्षण भी कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’

See also  Bindu Fizz Jeera Masala Plans to Expand its Footprint in North, East & West India

भाषा सुमित नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles