21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

एनएसडीएल के शेयरों में सूचीबद्धता के दिन 17 प्रतिशत की तेजी

Newsएनएसडीएल के शेयरों में सूचीबद्धता के दिन 17 प्रतिशत की तेजी

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का शेयर बुधवार को अपनी बाजार सूचीबद्धता के दिन शानदार शुरुआत करते हुए निर्गम मूल्य के मुकाबले 17 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

बीएसई पर एनएसडीएल के कारोबार की शुरुआत 880 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जो 800 रुपये के निर्गम मूल्य से 10 प्रतिशत अधिक है।

कारोबार के दौरान एक समय यह 943.85 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, जो 18 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है।

हालांकि कारोबार के अंत में एनएसडीएल का शेयर 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 936 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इसके साथ ही कंपनी का कुल बाजार मूल्य 18,720 करोड़ रुपये रहा।

एनएसडीएल के 4,011 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 41 गुना अभिदान मिला था। इसका मूल्य दायरा 760-800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles