मुंबई, छह अगस्त (भाषा) राजेश तैलंग और शीबा चड्ढा एक बार फिर जी5 की नयी वेब सीरीज ‘बकैती’ में पति-पत्नी की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ‘मिर्जापुर’ और ‘बंदिश बैंडिट्स’ में भी साथ काम कर चुके हैं।
राजेश तैलंग ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम एक-दूसरे को सालों से जानते हैं।” राजेश और शीबा पहली बार इलाहाबाद में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे। उसके बाद ‘एनसीपीए’ की एक कार्यशाला में भी साथ थे।
राजेश ने कहा, ‘हम एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। वास्तव में, मैंने उनका (शीबा) एक थिएटर प्रोडक्शन भी देखा था। हम एनसीपीए कार्यशाला के दौरान भी मिले थे। वह इन सभी चीजों को भूल गई हैं लेकिन मुझे सब कुछ याद है।’
शीबा ने मजाक में कहा, “आप पहली बार ये सब बातें बता रहे हैं।”
राजेश ने कहा, “शीबा शानदार कलाकार हैं।”
शीबा ने भी राजेश की तारीफ करते हुए कहा, “वो किरदार में इस तरह ढल जाते हैं कि आपके लिए अभिनय आसान हो जाता है। ‘मिर्जापुर’ में उनका काम खास तौर पर कमाल का था।”
‘बकैती’ गाजियाबाद के एक मध्यमवर्गीय परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित ड्रामा है।
भाषा राखी अविनाश
अविनाश