26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मायावती ने भारत पर अमेरिकी शुल्क को बताया ‘विश्वासघात’, संसद में चर्चा की मांग की

Newsमायावती ने भारत पर अमेरिकी शुल्क को बताया 'विश्वासघात', संसद में चर्चा की मांग की

लखनऊ, सात अगस्त (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय निर्यात पर भारी शुल्क लगाने के लिए अमेरिका की आलोचना की और इस कदम को एक मित्र राष्ट्र के साथ ‘विश्वासघात’ बताया।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक विस्तृत पोस्ट में कहा कि केन्द्र सरकार ने अमेरिका के इस फैसले को ‘अन्यायपूर्ण, अनुचित और तर्कहीन’ बताया है लेकिन देश के लोग इसे ‘डोनाल्ड ट्रंप के मित्र राष्ट्र द्वारा किया गया विश्वासघात’ मानते हैं।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ”ब्रिक्स देश ब्राज़ील की तरह ही भारत पर भी कुल मिलाकर 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ (शुल्क) लगाकर अमेरिका ने जो भारत को आघात पहुंचाने का प्रयास किया है, उसे भारत सरकार ने अपने संयमित बयान में अनुचित, अन्यायपूर्ण व अविवेकी बताया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ देश की जनता हालांकि मित्र देश भारत के प्रति इसे उठाए गए इस कदम को प्रथम दृष्टया विश्वासघाती एवं देश को कमज़ोर करने वाला मानती है।’’

बसपा प्रमुख ने कहा कि इससे निपटने के लिये पूरे देश को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश के सामने आई इस बड़ी चुनौती पर गंभीर चिन्तन के लिए संबंधित विषय पर वर्तमान संसद सत्र में चर्चा हो तो यह जनहित में होगा…।”

भाषा सलीम नरेश प्रशांत

प्रशांत

See also  यह जीत अतुलनीय है: राहुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles