भावनगर, सात अगस्त (भाषा) गुजरात के भावनगर जिले में शिकार खा रहे शेर के बेहद करीब जाकर उसे परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक सोशल मीडिया मंच पर कुछ दिनों पहले साझा किया गया एक शॉर्ट वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति को शेर की गतिविधियां मोबाइल फोन से रिकॉर्ड करते हुए, मवेशी का मांस खा रहे शेर के बेहद करीब जाते हुए देखा गया।
वीडियो क्लिप में दिखाई दिया कि शेर उस व्यक्ति की ओर झपटता है, फिर भी व्यक्ति अपने मोबाइल में वीडियो बनाना बंद नहीं करता। उसके कुछ कदम पीछे हटने के बाद शेर भी वापस अपने शिकार की ओर लौट जाता है।
शेत्रुंजी वन्यजीव प्रभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की।
इसमें कहा गया कि जांच के दौरान वन अधिकारियों को पता चला कि यह घटना टल्ली गांव के पास हुई थी और वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति स्थानीय निवासी गौतम शियाल है।
गौतम को शेर को परेशान करने के आरोप में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद आरोपी को तलाजा कस्बे की एक अदालत में पेश किया गया जहां उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा सुमित नरेश
नरेश