26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली : राष्ट्रीय नशा रोधी हेल्पलाइन ‘मानस’ पर की गई शिकायतों के आधार पर 16 मामले दर्ज

Newsदिल्ली : राष्ट्रीय नशा रोधी हेल्पलाइन ‘मानस’ पर की गई शिकायतों के आधार पर 16 मामले दर्ज

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा)इस साल की शुरुआत में शुरू की गई राष्ट्रीय नशा-रोधी हेल्पलाइन ‘मानस’ पर की गई शिकायतों के आधार पर दिल्ली में कम से कम 16 मामले दर्ज किए गए हैं। इनके आधार पर हेरोइन, गांजा, ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन और अवैध शराब सहित मादक पदार्थों की जब्ती हुई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र (मानस) हेल्पलाइन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 7वीं शीर्ष स्तरीय एनसीओआरडी (नेशनल नार्कोटिक कोऑर्डिनेशन पोर्टल) बैठक के दौरान शुरू किया था और तब से इसे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के तहत एकीकृत किया गया है।

यह टोल-फ्री नंबर 1933 और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘11 जनवरी से छह अगस्त तक, पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कुल 16 कार्रवाई योग्य शिकायतों को शहर के विभिन्न जिलों में पुलिस कार्रवाई में बदल दिया गया।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

See also  "सुरजीत एस भल्ला की अध्यक्षता में आय वितरण सर्वेक्षण के लिए तकनीकी विशेषज्ञ समूह का गठन"

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles