मुंबई, सात अगस्त (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लि. को सार्वभौमिक बैंक के रूप में काम करने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी देने का निर्णय लिया है।
लघु वित्त बैंक का लाइसेंस 2015 में प्राप्त करने के बाद, एयू फाइनेंसर्स ने अप्रैल, 2017 में एक लघु वित्त बैंक के रूप में अपना कामकाज शुरू किया।
एयूएसएफबी का 21 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में 2,505 से अधिक केंद्रों का नेटवर्क है। जून, 2025 के अंत तक इसका ग्राहक आधार 1.15 करोड़ और कार्यबल 53,000 से अधिक था।
भाषा रमण अजय
अजय