29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

क्यूबा में आर्थिक संकट के बीच बेजुबानों की भूख से लड़ाई

Newsक्यूबा में आर्थिक संकट के बीच बेजुबानों की भूख से लड़ाई

हवाना, सात अगस्त (एपी) क्यूबा में गहराते आर्थिक संकट के बीच जानवर-प्रेमी बेसहारा बिल्लियों और कुत्तों के लिए भोजन जुटाने में संघर्ष कर रहे हैं।

हवाना की 81-वर्षीय नेलीदा पेरेज पहले रेस्टोरेंट से बचे हुआ खाना उन्हें खिलाती थीं, लेकिन अब पर्यटन में कमी आने और महंगाई बढ़ने से हालात बिगड़ गए हैं।

वर्ष 2020 से क्यूबा गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है, जिसकी वजह कोविड-19 को लेकर बंदी, अमेरिका की सख्त पाबंदियां और मुद्रा सुधार हैं। सरकार टीकाकरण व नसबंदी तो करवा रही है, लेकिन शेल्टर और भोजन की सुविधा नहीं दे पा रही। कई लोग अपने छोटे घरों को जानवरों के लिए अस्थायी शरणस्थल बना चुके हैं।

फार्मासिस्ट बारबरा इग्लेसियस ने पांच कुत्ते पाले हैं और दर्जनों को बचाया है। बारबरा का कहना है कि 20 किलो डॉग फूड की कीमत 80 डॉलर है, जिसे ज्यादातर लोगों के लिए खरीद पाना असंभव है। ऊपर से वैक्सीन और वेटनरी खर्च भी महंगे हैं, जबकि औसत वेतन मात्र 12 डॉलर है।

रेस्टोरेंट प्रबंधक अनेली गोंजालेज ने बताया कि महामारी के दौरान वह 15 बिल्लियों को अपने घर लाई थी, आज वे 150 से ज्यादा का ध्यान रख रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्क में हर दिन 15 नयी बेसहारा बिल्लियां आ रही हैं।

पेरेज का कहना है, ‘जब तक मैं जिंदा और स्वस्थ हूं, मैं इन्हें खाना देती रहूंगी।’

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

See also  डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स, तमिलनाडु सरकार कृष्णागिरी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles