यरुशलम, सात अगस्त (भाषा) इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को इजराइल में भारत के राजदूत जे पी सिंह से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग, विशेष रूप से सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
यह बैठक यरुशलम स्थित नेतन्याहू के कार्यालय में हुई।
उनके कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘(इजराइली) प्रधानमंत्री और (भारतीय) राजदूत ने द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार, खासकर सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर, पर चर्चा की।’’
नेतन्याहू ने भारतीय पत्रकारों के एक समूह से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की।
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश