बिजनौर (उप्र), सात अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में अफजलगढ़ क्षेत्र के भिक्कावाला गांव में खेत में काम कर रही 35 वर्षीय एक महिला को तेंदुए ने मार डाला।
अमनगढ़ टाइगर रिजर्व की वन रेंज अधिकारी अंकिता किशोर ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना अफजलगढ़ क्षेत्र के भिक्कावाला गांव में हुई। उन्होंने बताया कि पूनम अपने खेत में काम कर रही थी, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
भाषा सं जफर देवेंद्र
देवेंद्र