पुडुचेरी, सात अगस्त (भाषा) पुडुचेरी सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्राओं को ‘ओवरकोट’ पहनने का निर्देश देते हुए एक आदेश जारी किया है।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सी. गवौरी ने एक परिपत्र में कहा कि स्कूल शिक्षा निदेशक ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के लिए ओवरकोट पहनने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उपनिदेशक ने परिपत्र में कहा कि सभी स्कूल निरीक्षण अधिकारियों को छात्राओं के लिए ओवरकोट का डिजाइन अपने अधीन आने वाले संस्थानों के प्रमुखों को भेजने और कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाली छात्राओं को डिजाइन के अनुसार ओवरकोट पहनने के निर्देश देने के लिए कहा गया है।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि छात्राओं को ओवरकोट पहनने का निर्देश देने का निर्णय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज