जयपुर, सात अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि नए आपराधिक कानूनों से न्यायिक व्यवस्था में आमजन का विश्वास मजबूत हो रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान इस मामले में पूरे देश के लिए एक आदर्श राज्य बनेगा।
शर्मा ने नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए अपने आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं नए कानूनों को लागू करने में सभी संसाधनों की पूर्ति सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम से न्यायिक व्यवस्था के प्रति आमजन का सकारात्मक विश्वास कायम हो रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि इन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में राजस्थान देशभर में रोल मॉडल बने।’’
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चयनित मॉडल जिलों एवं क्षेत्रों में नवीन आपराधिक विधियों के शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा और गृह, विधि एवं कानूनी मामले, स्वास्थ्य और आईटी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
भाषा कुंज धीरज
धीरज