28.9 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

राहुल के दावे पर थरूर ने कहा : गंभीर प्रश्न हैं, निर्वाचन आयोग तत्काल कदम उठाए

Newsराहुल के दावे पर थरूर ने कहा : गंभीर प्रश्न हैं, निर्वाचन आयोग तत्काल कदम उठाए

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ‘‘वोट चोरी’’ संबंधी राहुल गांधी के दावे के बाद शुक्रवार को कहा कि ये गंभीर प्रश्न हैं और निर्वाचन आयोग को इनका समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।

थरूर ने पार्टी के साथ मतभेद के बीच लंबे समय बाद राहुल गांधी के किसी रुख का इस तरह खुलकर समर्थन किया है।

थरूर ने राहुल गांधी के संवाददाता सम्मेलन से जुड़े कांग्रेस के एक पोस्ट को ‘एक्स’ पर पुन: पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘ये गंभीर प्रश्न हैं जिनका सभी दलों और सभी मतदाताओं के हित में गंभीरता से समाधान किया जाना चाहिए। हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसकी विश्वसनीयता को अक्षमता, लापरवाही या जानबूझकर छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को तत्काल कदम उठाना चाहिए और आयोग के प्रवक्ता को देश को इस बारे में सूचित करते रहना चाहिए।’’

राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई, जबकि यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी।

संवाददाताओं के समक्ष महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी गयी थी।

भाषा हक गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles