30.3 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

बिहार में भाजपा नेता लालू से भी ‘अधिक भ्रष्ट’ हैं : प्रशांत किशोर

Newsबिहार में भाजपा नेता लालू से भी ‘अधिक भ्रष्ट’ हैं : प्रशांत किशोर

पटना, आठ अगस्त (भाषा) जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार के स्वास्थ्य विभाग में ‘‘गंभीर अनियमितताओं’’ का दावा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा के नेता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से अधिक भ्रष्ट हैं।

बिहार में राजग शासनकाल में यह विभाग लगातार भाजपा के पास रहा।

किशोर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर सीधा हमला किया और उन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ मिलकर एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। मंगल पांडे भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।

किशोर ने आरोप लगाया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 28 लाख रुपये प्रति एम्बुलेंस की कीमत पर ‘1,200 एम्बुलेंस’ का ऑर्डर दिया था, जो ओडिशा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों द्वारा दी जा रही कीमत से लगभग दोगुना है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान, पांडे ने अपनी पत्नी के नाम पर दिल्ली में एक फ्लैट खरीदा था और जायसवाल ने इस लेन-देन में उनकी मदद की थी।

किशोर ने आरोप लगाया, ‘‘पांडे ने किशनगंज के एक मेडिकल कॉलेज को ‘डीम्ड यूनिवर्सिटी’ का दर्जा देकर अपनी कृतज्ञता दिखाई, जिसमें जायसवाल की बड़ी हिस्सेदारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जायसवाल ने छह अगस्त, 2019 को पांडे के पिता के खाते में 25 लाख रुपये हस्तांतरित किए और उस पैसे का इस्तेमाल तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी के नाम पर एक फ्लैट खरीदने में किया गया। दिल्ली के द्वारका में खरीदे गए फ्लैट के दस्तावेज में जायसवाल ने गवाह के तौर पर हस्ताक्षर भी किए थे।’’

किशोर ने पूछा कि अगर पांडे ने जायसवाल से यह राशि उधार ली थी, तो उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी हलफनामे में इसे ऋण की श्रेणी में क्यों नहीं बताया।

किशोर के आरोपों पर प्रतिक्रिया के लिए बार-बार प्रयास करने के बावजूद, पांडे और जायसवाल से संपर्क नहीं हो सका।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles