28.4 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

EC पर भड़के अशोक गहलोत, कहा- चुनाव आयोग की साख बची है क्या? बीजेपी सब जगह नहीं…

NewsEC पर भड़के अशोक गहलोत, कहा- चुनाव आयोग की साख बची है क्या? बीजेपी सब जगह नहीं...

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि आयोग में नैतिक साहस व ईमानदारी है तो वह शपथपत्र जारी करके कहे कि देश में कहीं गड़बड़ी नहीं हुई।

गहलोत ने सवाल किया कि निर्वाचन आयोग और देश की सत्तारूढ़ पार्टी मिल जाएगी तो फिर लोकतंत्र कहां रहेगा? उन्होंने आगे कहा कि‘‘उत्तर प्रदेश, कनार्टक के निर्वाचन अधिकारी के जरिए आप (आयोग) राहुल गांधी को धमकी दिलवा रहे हैं कि आप शपथपत्र दो, उसके बाद हम जांच करेंगे।’’

राहुल गांधी शपथ क्या देंगे

उन्होंने कहा,‘‘राहुल गांधी शपथ क्या देंगे? वे तो संवैधानिक पद पर बैठे ही हैं, संविधान की शपथ लिए हैं।’’ गहलोत ने कहा,‘‘निर्वाचन आयोग में अगर नैतिक साहस है और ईमानदारी है तो उसको आम जनता के लिए शपथपत्र जारी करना चाहिए कि ‘हम शपथ के साथ कहते हैं देश में किसी जगह गड़बड़ी नहीं हुई।’ वह दे सकता है शपथ पत्र? देश में बहुत खतरनाक स्थिति बनाई गई है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग पर पूरे लोकतंत्र का भविष्य टिका हुआ है। निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता सबसे जरूरी है क्योंकि उसी से लोकतंत्र का भविष्य जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो मामला उठाया है उसका असर तो पूरे देश की 140 करोड़ की आबादी पर पड़ने वाला है।

लोकतंत्र कहां रहेगा?

अगर चुनाव में ‘धांधली’ संस्थागत तरीके से करेंगे, निर्वाचन आयोग और सत्तारूढ़ पार्टी मिल जाएंगे तो फिर लोकतंत्र कहां रहेगा? यह देश में बहुत खतरनाक खेल हो रहा है जिसे लेकर राहुल गांधी ने एक प्रकार से सचेत किया है। उन्होंने कहा,‘‘कोई जमाना था जब हमारे निर्वाचन आयोग की इतनी बड़ी साख थी कि दूसरे मुल्क अपने यहां चुनाव कराने के लिए इसका सहयोग लेते थे। क्या आज वह साख बची है?’’

गहलोत ने देश में संवैधानिक संस्थाओं के भविष्य को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग, प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो जैसी अन्य एजेंसियों की निष्पक्षता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भाजपा पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए इन संस्थाओं को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।

फर्जी वोटों का खुलासा

गहलोत ने कहा- राहुल गांधी ने बाकायदा 2024 लोकसभा चुनाव से एकदम पहले जारी की गई, फाइनल वोटर लिस्ट की तारीख बताकर फर्जी वोटों का खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग, कर्नाटक चुनाव आयोग आदि 2025 की वोटर लिस्ट दिखाकर इसे गलत ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। यानी ऐसा लगता है कि चुनावी फर्जीवाड़े के बाद पकड़े जाने के डर से इन फर्जी नामों को हटाया भी जाता है।

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का डेटा सामने रखते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूची में हेरफेर करके ‘वोट चोरी’ का यह मॉडल कई निर्वाचन क्षेत्रों में लागू किया गया है, ताकि भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिल सके।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी वोट चुराकर प्रधानमंत्री बने; राजस्थान, बिहार की वेबसाइट बंद

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles