29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

उत्तराखंड में भूस्खलन के बाद लापता हुई महिला का अबतक नहीं चला: मंत्री

Newsउत्तराखंड में भूस्खलन के बाद लापता हुई महिला का अबतक नहीं चला: मंत्री

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हुई महाराष्ट्र की एक महिला पर्यटक का अब तक पता नहीं चल पाया है। महाराष्ट्र के राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि धराली क्षेत्र में फंसे महाराष्ट्र के 172 पर्यटकों में से 171 से संपर्क हो गया है और उन सभी के सुरक्षित होने की पुष्टि हो गई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘केवल एक पर्यटक कृतिका जैन अब भी लापता है, लेकिन प्रशासन उनका पता लगाने की कोशिश कर रहा है। इस पर्यटक से संपर्क स्थापित करने के प्रयास जारी हैं और उत्तराखंड राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) को उसकी तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

बयान के अनुसार महाराष्ट्र के 171 पर्यटकों में से 160 विभिन्न स्थानों पर सुरक्षित हैं – 31 मटली में, छह जॉली ग्रांट में और 123 उत्तरकाशी में हैं। उनकी यात्रा उनकी योजना के अनुसार जारी है। बयान में कहा गया है कि शेष 11 पर्यटक हर्षिल में सुरक्षित हैं और उन्हें हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा।

महाजन पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तरकाशी में बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

महाराष्ट्र राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) उत्तराखंड स्थित अपने समकक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी स्थित जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र और नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के साथ लगातार संपर्क में है।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

See also  अप्रैल-जून में शीर्ष नौ शहरों में घरों की बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान

उत्तराखंड प्रशासन के अनुसार, हर्षिल में फंसे पर्यटकों को शनिवार सुबह हवाई मार्ग से वहां से निकाला जाना था। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल धराली में तैनात हैं।

भूस्खलन और बाढ़ की वजह से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं एवं संचार नेटवर्क बाधित हो गया है। कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा

राजकुमार अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles