31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

अमेरिका में एमोरी विश्वविद्यालय के पास गोलीबारी में संदिग्ध बंदूकधारी और पुलिस अधिकारी की मौत

Newsअमेरिका में एमोरी विश्वविद्यालय के पास गोलीबारी में संदिग्ध बंदूकधारी और पुलिस अधिकारी की मौत

अटलांटा, नौ अगस्त (एपी) अटलांटा स्थित अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। बाद में बंदूकधारी का शव भी परिसर के दूसरी ओर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एमोरी विश्वविद्यालय के निकट हुए इस हमले के कारण देश के सबसे प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में से एक पर एक व्यापक कानून प्रवर्तन कार्रवाई की गई, हालांकि इसमें किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है।

निदेशक सुजैन मोनारेज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस घटना में कम से कम चार सीडीसी इमारत प्रभावित हुई हैं। कर्मचारियों द्वारा साझा की गई तस्वीरों में एजेंसी की कई इमारतों की खिड़कियों पर गोलियों के निशान दिखाई दिये। इससे पता चलता है कि इस घटना में उस स्थान को कितना नुकसान पहुंचा है, जहां हजारों वैज्ञानिक और कर्मचारी गंभीर रोगों पर शोध कार्य करते हैं।

अटलांटा पुलिस प्रमुख डारिन शियरबाम ने बताया कि बंदूकधारी सीडीसी परिसर के सामने सड़क के दूसरी ओर स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर पाया गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘हम इस समय यह नहीं जानते कि (बंदूकधारी) अधिकारियों की गोली लगने से मारा गया या उसने स्वयं को गोली मार ली।’’

एक प्रवर्तन अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि हमलावर के पास एक बंदूक थी और अधिकारियों ने घटनास्थल से तीन अन्य आग्नेयास्त्र बरामद किये।

अटलांटा के महापौर आंद्रे डिकेंस ने कहा कि जांच के इस शुरुआती चरण में बंदूकधारी का मकसद अभी भी अज्ञात है।

डेकाल्ब काउंटी पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में बताया कि गोलीबारी में अधिकारी डेविड रोज की मौत हो गई।

अटलांटा जर्नल-कॉन्स्टिट्यूशन की खबर के अनुसार, अटलांटा के महापौर आंद्रे डिकेंस ने एक बयान में कहा कि रोज मरीन कोर में सेवारत थे।

एपी शुभम अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles